सावन क्वीन का ताज चढ़ा परी नारंग के सर |
सावन मिलन समारोह आये दिन कोरबा में जोरो शोरो से चल रहा है, इस मौके पर पुलिस लाइन कोरबा के wow वुमेन्स ग्रुप द्वारा सावन मिलान गणेश इन होटल में आयोजित किया गया जिसमे सभी महिलाएं सज धज कर पार्टी में शामिल होने पहुची, सभी सोलह श्रीनगर कर के पहुची थी कार्यक्रम में। बहुत से खेल और डांस कार्यक्रम रखे गए थे जिसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस , रैंप वॉक ओर भी अन्य खेल खेल गए।
सभी कार्यक्रम होने के पश्चात परी नारंग को सावन क्वीन का खिताब मिला। सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और अपनी प्रतिभा का रंग भिखेर था ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजू पैकरा, सरिता सिंह,नेहा, शिवानी सोनी जी, मधु,प्रतिभा,शानू, सारदा पांडेय, नीलू दुबे,श्वेता, पूजा , बाबिता,सीमा, मोनिषा, और भी अन्य महिलाये उपस्थित थी जिन्होंने सारा कार्यक्रम को अच्छी तरह से सम्पन्न करवाया।
Tags
कोरबा