मुस्लिम रैली और गणेश विसर्जन रैली एक साथ: बांकी मोगरा में देखने मिला हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक।

मुस्लिम रैली और गणेश विसर्जन रैली एक साथ: बांकी मोगरा में देखने मिला हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक।

 मुस्लिम रैली और गणेश विसर्जन रैली एक साथ,,,,,देखे पूरी खबर....

इस्लामिक समुदाय के अनुसार आज के दिन पैगंबर मुहम्मद साहब आज के दिन इस दुनिया में जन्म लिए थे जिसकी खुशी में आज के दिन पूरे दुनिया में ईद मिलाद उन नबी का पर्व मनाया जाता है जिसमे हांथ में झंडा ले पैदल रैली निकाल कर खुशी मनाई जाती है,,,, 


पूरे देश के साथ साथ साथ आज क्षेत्र बांकी मोगरा में भी जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई जो आज सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पैदल रैली व दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक बाइक रैली निकाली जो गली  मुहल्ले व पूरे क्षेत्र में यात्रा की, जिसमे पूरे क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय शामिल रहे,,,।



साथ ही रैली व आम नागरिकों के लिए जगह जगह शरबत, पानी, मिठाईयां बाट पर्व की खुशियां मनाई।


वही आज बांकी मोगरा में जगह जगह से गणेश विसर्जन रैली थी, मुस्लिम जुलूस व गणेश विसर्जन रैली दोनो एक साथ एक ही दिन होने के वजह से कई जगहों पर दोनो रैलीया आमने सामने हुई जहां एक दूसरे को रास्ता देकर दोनो रैलीयो के समितियों ने आज के दिन को सफल व यादगार बनाया,,,।

रिपोर्टर:- विनोद साहू( बाँकी मोंगरा)

विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, कुसमुंडा 


Post a Comment

Previous Post Next Post