श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल की अध्यक्षा परम आदरणीय श्रीमती पूनम मिश्रा भाभीजी और उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की कड़ी में आज 27.9.23 को उनके द्वारा, ऊर्जा महिला समिति द्वारा संचालित साकार महिला प्रशिक्षण केंद्र खोडरी गांव में प्रशिक्षित 22 महिलाओं को सार्टिफिकेट और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु 5 प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। साथ में 17 प्रशिक्षित महिलाओं को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत सिलाई मशीन प्रदान किया गया। यह पुण्य कार्य भी परम आदरणीय श्रीमती पूनम मिश्रा भाभीजी के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया।इस अवसर पर आदरणीय श्रीमती रितांजलि पाल भाभीजी, आदरणीय श्रीमती राजी श्रीनिवासन भाभीजी, आदरणीय श्रीमती संगीता कापरी भाभीजी की गरिमामयी उपस्थित रही।
इस कार्य में मैं श्रीमती सुनीता मिश्रा अपने ऊर्जा महिला समिति की सभी सदस्यायो के साथ उपस्थित रहीं।
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन , कुसमुंडा