काँग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई कोरबा में कांग्रेस भरोसा यात्रा, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल हुए शामिल।

काँग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गई कोरबा में कांग्रेस भरोसा यात्रा, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल हुए शामिल।

 आज गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार काँग्रेस आरटी ने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा में काँग्रेस भरोसा यात्रा निकलि, इसी तत्वाधान में कोरबा विधानसभा में भी यात्रा निकाली गई जिसकी अगुवाई  राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने की जो वर्तमान में कोरबा के विधायक भी है, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य काँग्रेस की रीति नीति, ओर 5 सालो का कार्यकाल के बारे में अवगत कराना ओर भाजपा के 15 सालो में हुए भ्रस्टाचार ओर कुशशन की पोल खोलने है, 


लोगो को जागरूक किया जाएगा इस यात्रा के माध्यम से की वे लोगो भी कांग्रेस के विचारधारा से अवगत हो और प्रदेश की सरकार के काम काज से संतुष्ट हो। जो कांग्रेस ने आने के बाद किया है।


यात्रा की समाप्ति के बाद अशोक वाटिका में सफाई मित्र , सफाई कामगार के लोगो से मुलाकात भी हुई बैठक के रूप में ओर के कामगारों को उनके अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया, इस अवसर पर कोरबा के सभी बड़े कांग्रेसी नेता मोजोद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post