रेल रोको आंदोलन भागीदारी हेतू जिले के समस्त कांग्रेसजनों एवं नागरिकों से अपील
कोरबा। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं को बंद किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अव्हान पर प्रदेशव्यापी रेल रोको आंदोलन दिनांक 13.09.2023 को दोपहर 03ः00 बजे परशुराम भवन (मेहर वाटिका) दुरपा रोड कोरबा के पास आयोजित किया गया है। आंदोलन में माननीय डॉ. चरणदास महंत जी, राजस्व मंत्री मान. जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायकगण मान. पुरूषोत्तम कंवर, मान. मोहितराम केरकेट्टा, जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों सहित कांग्रेस पार्टी के समस्त मोर्चा संगठन, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, इंटक, जिला एवं जनपद पंचायत के समस्त पदाधिकारियों, सभी मोर्चा संगठनों तथा आम नागरिकों से अपील है कि केन्द्र की भाजपा सरकार के जन विरोधी रेल सुविधाओं को बाधित करने के विरोध में आयोजित रेल रोको आंदोलन में उपस्थित होकर केन्द्र सरकार को संदेश भेजने में भागीदारी बनें।
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल,
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
विज्ञापन वीडियो - धनंजय टेंट हाउस एंड लाइट डेकोरेशन, कुसमुंडा