प्रेरणा महिला मंडल 4 साल से जनकल्याण एवं समाज सेवी कार्य करती चली आ रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आज प्रेरणा महिला मंडल द्वारा प्राथमिक शाला स्कूल गेवरा बस्ती में जूते मोजे का सेट सभी बच्चों को वितरित किया गया साथ ही साथ सभी बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था की गई और उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाया गया प्राथमिक शाला गेवरा बस्ती की हेड मास्टर श्रीमती श्री तिवारी ने प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष उमा सोनी को सूचित किया किइन गरीब बच्चों के पास जूते मोजे का सेट नहीं है तो प्रेरणा महिला मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सहयोग राशि देकर जूते मोजे की व्यवस्था की गई और उनका वितरण किया गया।अध्यक्षता उमा सोनी ने बताया कि जूते मोजे और खाने की व्यवस्था उनकी सभी सदस्यों ने सहयोग राशि देकर की है l
इस आयोजन में प्रेरणा महिला मंडल सभी सदस्य सचिव तुलेश्वरी साहू ,कोषाध्यक्ष मंजू यादव ,रूबी गुप्ता ,दुर्गा सिंग ,स्वेता प्रमाणिक ,मनजीत कौर ,लक्षण कर्श ,संगीता ,बबली दिनकर, परमजीत कौर ,रेखा शुख्ला ,राधिका ,निर्मला मंटोरा, मालती, अनीता ,लीला, ज्योति सिंग ,कविता ,लिशा, लक्ष्मी बागा सत्यरूपा ,हेमा, दुर्गा राजपूत ,कुसुम सुमित्रा ,नीतू, सकुंतला ,पदमिनी ,सविता कम्लेश ,निभा, सरोजिनी ,सीमा , बिंदु मोना चंद्र, हेरनचंद्रा ,मंजु सोनी , संध्या सीमा ,नीतू ,रानी, रज़क, सुमन ,मीनू भारती , फिर बाई, लक्ष्मी साहू ,सुमन अग्रवाल ,अंजू चंद्रा ,सीमा चंद्रा उपस्थित रही और आगे भी ऐसे ही जन कल्याणकारी कार्य करती रहेगी lगायत्री साहू जी को भी विशेष आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने भी सहयोग राशि का योगदान दिया है l
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट