कुसमुंडा क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य व्यापार स्तर पर किया जा रहा है

कुसमुंडा क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य व्यापार स्तर पर किया जा रहा है

 

जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य व्यापार स्तर पर किया जा रहा है जहां सड़क सिर्फ गड्ढे को भरा जा रहा है बाल की पुरानी हो चुकी सड़क को नया रूप देने का भी काम डाबरीकरण की तरह किया जा रहा है


 कुसमुंडा सीएम कार्यालय कबीर चौक गायत्री मंदिर चौक एवं कुसमुंडा थाना चौक तक मरम्मत का कार्य की तरह सड़क डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है इसके बाद आगे नेहरू नगर आदर्श नगर कॉलोनीयो के सभी सड़कों का मरम्मत कार्य किया जावेगी बात करें विकास नगर की तो याहां शिव मंदिर चौक से चर्च कंपलेक्स तक एवं शिव मंदिर से पानी फिल्टर होते हुए कॉलोनी के आखिरी छोर तक मुख्य मार्गो में नाविन डामरीकरण का काम किया जाना है इस कार्य के होने से आम लोगों को बड़ी रात मिलेगी ।


कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post