कटघोरा विधानसभा से माकपा प्रत्याशी जवाहर सिंह कंवर का अरदा बजार में ग्रामीणों के बीच सघन जनसंपर्क।
मजदूर नेता बी धर्माराव और वी एम मनोहर के साथ एटक और सीटू के नेता भी जनसंपर्क में शामिल होकर जवाहर सिंह कंवर के लिए मांगा वोट। इस क़व्सर पर भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे जिन्होंने उनके लिए प्रचार किया।
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
Tags
कोरबा