जोहार छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद राठौर (सोनू भैया) ने घर-घर जाकर किया अपना प्रचार।

जोहार छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद राठौर (सोनू भैया) ने घर-घर जाकर किया अपना प्रचार।

 कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)। जोहार छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रसाद राठौर (सोनू भैया) घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।इस दौरान वे कह रहे हैं कि क्षेत्रीय विधायक ने कोई भी कार्य नहीं किया है इसलिए इस बार जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को चुनें। सुरेन्द्र राठौर ने सिरकी रैनपुर, रतिजा, बाँधाखार,।उड़ता, पुटा, नोनबिर्रा, चोढ़ा, विजय‌नगर, चाकाबुड़ा, जवाली, कोराई, डोंगरी व अन्य गांवों में सघन दौरा किया।

कटघोरा क्षेत्र की समस्याओं ओ सामने रखते हुए कहा कि एसईसीएल प्रभावित भू विस्थापितो की समस्या व्यापक है। डीएमएफ की राशि का 1 रुपये भी उपयोग खदान / पावर प्लांट प्रभावित क्षेत्र में नही हो रहा। हर गाँव में 95% युवा बेरोजगार की संख्या है। प्रदूषण के कारण हर 10 मे से 7 आदमी बीमार है।वर्षो की समस्याएं यथावत हैं। आप लोग एक बार हमें अवसर दें तो सभी समस्याओ का निराकरण कराया जाएगा


।जनसम्पर्क में जैनेन्द्र करें, सुरजीत सोनी, राजेश साहू, महावीर, रोहित कश्यप, सीनू यादव, फ़रेश पटेल, विमला, चमेली, मनोरमा, छोटेलाल मुकेश, दिनेश, गजराम, शत्रुहन, शंकर, विनोद सारथी, हेमन्त नामदेव, भरत पटेल, श्रवण, विजय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ रहे।



कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post