कटघोरा विधानसभा से माकपा प्रत्याशी जवाहर सिंह कंवर का दीपका और गेवरा के एसईसीएल कालोनियों में मजदूरों के बीच सघन जनसंपर्क।
*जनसंपर्क में कोल इंडिया को बचाने के साथ स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की बात कही माकपा प्रत्याशी जवाहर सिंह कंवर ने*
जनसंपर्क में एटक नेता दीपक उपाध्याय,सीटू नेता जनाराम कर्ष,अजय प्रताप, डी एल टंडन के साथ बड़ी संख्या में एटक और सीटू के नेता जनसंपर्क में शामिल होकर जवाहर सिंह कंवर के लिए मांगा वोट।
जनसंपर्क में विशेष रूप से वी एम मनोहर,माकपा जिला सचिव प्रशांत झा,माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर,देव कुंवर कंवर उपस्थित थे।
कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट
Tags
कोरबा