ट्रैन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मामला ट्रांसपोर्ट नगर का।

ट्रैन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मामला ट्रांसपोर्ट नगर का।

 आज प्रातः एक वृद्ध जिसकी उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष की ट्रेन से काटने से मौत हो गयी , प्रत्यदर्शियों के मुताबिक वृद्ध बुधवारी बाजार जैन मंदिर के पास फुटपाथ पर मोची की दुकान लगता था, 



लोगो नर बताया कि वो नशे का आदि था , इसी वजह से वह रात में ही घर जाते वक़्त रेल पटरी पार करते समय बेसुध हो कर गिर गया होगा जिस से उसकी ट्रैन से करने से मौत हो गयी, पुलिस और आर पी फ के अधिकारी मौके पर पहुच कर पंचनामा किया। परिजनों की पटासाझी कर उनको खबर किया जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post