एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा कोरबा एरिया के शा. प्रा. विद्यालय गजरा बांकी में महिला मंडल के द्वारा मेडिकल केंम्प का हुआ आयोजन

एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा कोरबा एरिया के शा. प्रा. विद्यालय गजरा बांकी में महिला मंडल के द्वारा मेडिकल केंम्प का हुआ आयोजन

 श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा मेडिकल केंम्प का आयोजन

बांकी मोंगरा :- एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा कोरबा एरिया के शा. प्रा. विद्यालय गजरा बांकी में महिला मंडल के द्वारा सृष्टि महिला मंडल कोरबा की श्रीमती स्वेता पांडिया जी के नेतृत्व में अंकुर महिला मंडल सुराकक्षार की श्रीमती संगीता मावावाला के द्वारा क्षेत्र के लोगो के लिए मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सा का लाभ लिया। जरुरत मंद लोगो के बच्चों को कपडे, बुजुर्गो को शाल, स्वेटर, कंबल आदि का वितरण किया गया । जिससे लोगो ने महिला मंडल की महिलाओ को क्षेत्र के लोगो ने दुआ दिया और कहा की इस तरीके के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे जररूरत मंद लोगो को मद्दद मिलेगा ।

सृष्टि महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती स्वेता पांडिया जी ने कहा की  हमारी महिला मंडल के द्वारा जरूररत मंदो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस केंम्प के माध्यम से हम क्षेत्र के लोगो से जुड़ने का प्रयास करते है उनकी मदद के लिए यह छोटे छोटे प्रयास करते है और करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सृष्टि महिला मंडल की श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती अंजू गायकवाड़, श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती रिंकु चौधरी, अंकुर महिला मंडल सुराकक्षार श्रीमती दीप्ति प्रधान, श्रीमती अनुपमा सिंन्हा, श्रीमती अर्चना शिंदे, श्रीमती मंजरी भार्गव, श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी, श्रीमती मीनू सिंह, श्रीमती विभा शुक्ला, श्रीमती प्रिया सिंह, श्रीमती संगीता ठाकुर, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्रीमती अपर्णा मिरधा, श्रीमती बिथिका मंडल, श्रीमती रूपा प्रसाद, श्रीमती लता महिलांगे, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती मनोरमा शाह, श्रीमती निशा खंडेलवाल। 



Secl चिकित्सालय की टीम से 

डॉ . शालिनी कुजुर, डॉ. नेहा, डॉ. अंजु, डॉ. जे. पी. नायक तथा श्री  राजेंद्र जी ने सेवाए प्रदान की।

रिपोर्टर-विनोद साहू, बाँकी मोंगरा।

Post a Comment

Previous Post Next Post