छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और घरों और आफिस में सुरक्षा के मद्देनजर लोगो की पहली पसंद बन कोरबा का kanta 3rd eye & digital
कोरबा में बुधवारी बाजार स्थित Kanta 3rd Eye & Digital शॉप पिछले 17 सालों से अपने ग्राहकों को सेवा देती आरही है , इतने सालों के अनुभव और अच्छी क्वालिटी और सर्विस की वजह से आज इनका काम छत्तीसगढ़ के विभिन जिलो में भी होता है, अलग अलग जिले से भी लोग अपने घर आफिस,प्रतिष्ठान और गोदाम में लगाने के लिए कैमरे के लिए इनके पास आते है,
शॉप के मालिक जय जी ने बताया विगत 17 सालो से वे इस काम को कर रहे है और आज के समय की डिमांड के हिसाब से नए नए कैमरा की डिमांड बढ़ी है ,थोक व्यापारी होने के नाते इनके पास सामानों के लिए काफी लोगो की इन्क्वारी आती है और संतुष्ठ ग्राहकों ओर दुकानदारो के कैमरा ओर कांटा मशीन की सप्लाई निरंतर चलती रहती है,और आज तकनीक इतनी आगे बढ़ गयी है कि अब लोगो को कैमरे की क्वालिटी के साथ साथ हाई सिक्योरिटी अलार्म की भी।जरूरत है जो खतरा भाप ले और साईरन बज जाए ऐसे हाई क्वालिटी की कैमरे की डिमांड बढ़ गयी है । आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में समान की सप्लाई ओर सर्विस की बदौलत आज इतने सालों से ग्राहकों की में तत्पर है , और साथ ही साथ कांटा मशीन की भी डिमांड बढ़ी है छोटे से बड़े अलग अलग प्रकार के मशीन हर वैरायटी की उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि आज के समय मे सरकारी काम के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर में भी इनके द्वारा इंसटाल किये कैमरे चल रहे है और इनकी डिमांड बढ़ी है, 20 से 25 लोगो की टीम के साथ काम कर रहे है, अनेको संतुष्ठ ग्राहकों की वजह से आज पूरे हर जिलो में इनका नाम काफी चलन में है। अच्छी क्वालिटी ओर सर्विस के लिए ही ग्राहक इन तक आते है और अच्छी चीज ओर क्वालिटी उसके बाद सर्विस पाकर संतुष्ट रहते है।
अगर आप भी अपने घरों ओर आफिस , फैक्टिरी, दुकान में सी सी टीवी कैमरा लगाने की सोच रहे है तो आप इनके संपर्क कर सकते है।
शॉप |