दिल्ली के कांग्रेस भवन में खड़गे, राहुल गांधी और सेलजा बैठक में शामिल, सीएम भूपेश बघेल सहित सीजी के दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद |
दिल्ली में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हो रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी की मीटिंग में कुमारी सेलजा सहित भूपेश कैबिनेट के कई मंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच हाईकमान ने नेताओं को दिल्ली बुलावा भेजा था। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है।
छत्तीसगढ़ से शामिल नेता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पीसीसी चीफ मोहन मरकाम,कुमारी शैलजा,टीएस सिंहदेव,चरणदास महंत,ताम्रध्वज साहू,शिव डहरिया,मोहम्मद अकबर,कवासी लखमा,जयसिंह अग्रवाल,धनेन्द्र साहू,सत्यनारायण शर्मा, चंदन यादव,सप्तगिरि शंकर उल्का,
विजय जांगिड़
मीटिंग से पहले सीएम भूपेश कांग्रेस अध्यक्ष को बुके भेंट करते हुए।
संगठन में चल रही खींचतान की जानकारी हाईकमान तक
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में इन दिनों काफी खींचतान देखी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के बीच हाल में नियुक्तियों को लेकर टकराव की स्थिति देखने को मिली थी। 16 जून को मोहन मरकाम ने संगठन में बदलाव करते हुए 6 पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दे दी थी, लेकिन उनके इस फैसले से पार्टी के अंदर बवाल हो गया।
हाल ही में नियुक्तियों को लेकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के बीच खींचतान देखी गई थी।
कई लोगों ने नाराजगी जताई तब सेलजा ने पीसीसी चीफ के फैसले को निरस्त कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आलाकमान तक भी पहुंची।
Tags
राजनीति