*35 वर्षों से नाले के उपर के अतिक्रमण को आज निगम द्वारा कार्यवाही कर तोड़ा गया- जिसमे वार्ड पार्षद बूंटी होरा ने सक्रियता दिखाते हुए कदम उठाए।
*जोन क्र.2 के अन्तर्गत शहीद हेमू कालायानी वार्ड 28 में देवेंद्र नगर स्थित सेक्टर-2 में मकान के बीच से गए नाले में स्लैब डाल के अतिक्रमण किया गया था। जिसकी शिकायत लगातार वार्ड नागरिकों द्वारा प्राप्त हो रही थी और इसी वजह से जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही थी साथ ही साथ सफ़ाई में परेशानी भी आती थी।लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे थे आये दिन पानी भर जाने से काफी दिक्कतें होती थी। पार्षद व जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने बताया इस अतिक्रमण के हटने के बाद बारिश से थोड़ी राहत तो मिलेगी पर पूरी तरह से निजात नालो के निर्माण के बाद ही मिल पाएगी। आज सुबह 7baje से 3बजे तक कार्यवाही चलती रही वार्ड वसीयो ने इस कार्य को लेकर पार्षद बंटी होरा की जमकर तारीफ़ की उनका कहना था समस्या हल हो या ना हो पर प्रयास करके पार्षद ने साहस तो दिखाया जो कबीले तारीफ़ है*, बूंटी होरा काफी सक्रिय रहने की वजह से काफी लोकप्रिय है लोगो के बीच, आम जनता की तकलीफों के लिए हमेशा तत्पर रहते बूंटी होरा जी को वार्ड वासी काफी पसंद भी करते है,और उनकी कोशिशों के लिए और किये जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद देते है।