मोहब्बत की दुकान : निशुल्क छाता एवं रेनकोट वितरण , वार्ड पार्षद व जोन अध्यक्ष बूंटी होरा की नेक पहल

मोहब्बत की दुकान : निशुल्क छाता एवं रेनकोट वितरण , वार्ड पार्षद व जोन अध्यक्ष बूंटी होरा की नेक पहल


 

*मोहब्बत की दुकान*- एक पहल वार्ड पार्षद बूंटी होरा द्वारा

*नि:शुल्क छाता व रेनकोट वितरण रायपुर उत्तर विधानसभा जोन क्र.2 के अन्तर्गत आने वाले वार्डो के दैनिक कामकाजी महिलाए व पुरषों के लिये समस्त सब्ज़ी विक्रेता,दुध वाले,रिक्शा चालक,घरों पर कार्य करने जाने वालों के लिए*।

लगातार अपने वार्ड में सक्रिय रहने वाले पार्षद  बूंटी होरा, वार्ड वासियो के लिए हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते है जिस स लोग उन्हें प्यार स्नेह और आशीर्वाद देते है।


रेजिस्ट्रेशन हेतू संपर्क करे…

दिनाक - 3 व 4 जुलाई 2023

समय - सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक

स्थान - नगर पालिक निगम, जोन -2 कार्यालय फाफाडीह चौक रायपुर


नोट - *आधार कार्ड या वोटर कार्ड साथ लावे रजिस्ट्रेशन हेतु* ।

Post a Comment

Previous Post Next Post