पार्षद बंटी होरा स्वयं एक एक व्यक्ति का kyc करवाते हुए। |
*रायपुर उत्तर विधानसभा जोन क्र.2 के अन्तर्गत राशन कार्ड में KYC अपडेट हेतु शिविर शहीद हेमू कालाणी वार्ड पंचायत भवन साईं नगर भाटापारा में दिनांक 06/08/2023 को लगाया गया*।
*वार्ड नागरिकों की सुविधा के लिए दोपहर 3बजे से 5बजे तक किया गया*। *परिवार के हर सदस्य जिनका राशन कार्ड में नाम दर्ज है उन सभी को करवाना अनिवार्य था। बच्चो के स्कूल और ट्यूशन टाइम व सीनियर सिटीजन को देखते हुए सुविधा दी गई*।एक बार फिर पार्षद ने स्वयं लोगो की समस्याओं को देखते हुए खुद सब के साथ बैठ कर उनका काम करवाया, बूढ़े बुजर्ग लोगो को भवन तक स्वयं पहुँचाया ओर उनकी मदद की ताकि उन्हें पटेशनी न हो, यही सब कारणों से वे आने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है।
बुजुर्ग महिला की मदद करते पार्षद |
#बंटी_होरा
पार्षद व जोन अध्यक्ष शहीद हेमू कालाणी वार्ड 28,नगर पालिक निगम रायपुर, उत्तर विधानसभा
Tags
रायपुर