सावन क्वीन बनी भूमोती जंघेला |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिशु मंदिर कुसमुंडा गेवरा बस्ती में सावन उत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वंदना से किया गया।
कार्यक्रम में सभी आचार्या हरी साड़ी पहन और श्रृंगार कर आये थे।अनेक रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिता रखे गये थे। सावन के गीतों पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता में श्रीमती हेमा शर्मा प्रथम और संगीता वर्मा द्वितीय स्थान पर रही।
श्रीमती भूमोती जंघेला को सावन सुंदरी चुना गया , ताज पहना और पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया।नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती संजीता बोराल के मनमोहक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया नृत्य में उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के छठवीं से बारहवीं तक की बहनों के लिए रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता रखी गयी छात्राओ द्वारा बहुत ही शानदार कला प्रदर्शन किया गया।सभी बहनों को पुरस्कृत किया गया। स्वादिष्ट व्यंजनों और कार्यक्रमो का मजा लेते हुए सभी आचार्या और छात्रों ने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह की रूपरेखा बनायी गई।सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
रिपोर्टर - कुलदीप साहू -कुसमुंडा