श्रावण अधिक मास के अवसर पर शिव शनिदेव मंदिर में 09 अगस्त से आयोजित होगी श्री शिव महापुराण की पावन कथा , शिव मय होगा कुसमुंडा ,
शबरीधाम वाले श्री आशीष महराज जी के द्वारा श्रवण कराई जाएगी पावन कथा ।
इस श्रावण मास के शुभ अवसर पर श्री शिव शनिदेव मंदिर में श्री शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो 8 अगस्त को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी, एवं 9 अगस्त को दोपहर 3 बजे से 7बजे तक पावन कथा श्री आशीष महराज के मुखारविंद से श्रावण कराई जावेगी
इस आयोजन को लेकर माताएं तैयारियों मे जुटी हुई है,महिला मंडल की अगुवाई एवम समस्त नगरवासियों के सहयोग से श्री शिव शनिदेव मंदिर प्रांगण में भव्य श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियां जोरो पर है , माताओं ने समस्त भक्त जनों को इस कथा में सम्मिलित होने की अपील को है अतः सभी भक्त इस पावन कथा में सादर आमंत्रित हैं, यह जानकारी मातृ गण एवम भक्त कला ठाकुर, शुशील चंदेल, पुष्पलता जयसवाल, सरोजनी कश्यप,कृष्णा यादव, कमला वर्मा, राधा कश्यप, गुरुशरण राजपूत ,रमेश श्रीवास, k,k, चंदेल, राजेश्वर जयसवाल, लोचन राठौर, योगेश साहू,रामफल महतो, कुलदीप साहू ने दी है ।।
रिपोर्टर - कुलदीप साहू , कुसमुंडा