आदर्श नगर कॉलोनी से 300 मीटर दूर गेवरा बस्ती मुख्य मार्ग जाने वाली रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिसमें आये दिन हजारो रहेगीरो का आना जाना होता है एवं इस रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर एवं ग्रामीण बैंक है साथ ही सप्ताहिक बाजार गुरुवार को जाते हैं ।
छोटे बच्चों का आवाजाही एवं गाड़ियों का आना जाना होते रहता है जिसमें कभी भी दुर्घटना होने का आशंका बानी रहती है, जिसमें एचसीएल महाप्रबंधक ने कुछ महीना पहले इस रोड पर थूक पालिश की गई थी जिसका हाल ओर जजर्र हो चुका है ,
मीडिया ने वार्ड क्रमांक पार्षद 62 के पार्षद विनय बिजवार एवं एसईसीएल महाप्रबंधक से बात कि तो उन्होंने बताया कि बरसात के बाद इन रोडो का कार्य किया जाएगा । अब आप समझ सकते है कि सरकार और प्रशासन नींद में सोया हुआ है और आम जनता परेशान हो रही है, । किसी को जनता की नही पड़ी है, सिर्फ वोट मांगने आपके दरवाज़े तक आते है उड़के बाद आपकी तकलीफे उन्हें नही दिखती।
रास्तो में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। |
रिपोर्टर - कुलदीप साहू - कुसमुंडा