प्रेरणा महिला मंडल द्वारा मनाया गया सावन उत्सव महोत्सव। ,,, जाने कौन बनी सावन क्वीन?

प्रेरणा महिला मंडल द्वारा मनाया गया सावन उत्सव महोत्सव। ,,, जाने कौन बनी सावन क्वीन?

 

प्रेरणा महिला मंडल की सभी सदस्य

हरियाली तीज के अवसर पर दिनांक 19/8/23 प्रेरणा महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज सावन उत्सव प्रोग्राम आदर्श नगर सामुदायिक भवन कुसमुंडा में आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही, श्रीमती निक्की वर्मा मैडम, श्रीमती मंजू वर्षिक , श्रीमती पम्मी मलिक, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती ललिता पटेल, श्रीमती बबीता विश्वाल, श्रीमती रेखा शुक्ला, श्रीमती बिंदु डहारिया, श्रीमती मंजू बिस्ट ,श्रीमती आतोषी बनर्जी, श्रीमती विमला जायसवाल ,श्रीमती पूनम पांडे, श्रीमती अनुपम तिवारी ,श्रीमती चंचल साहू ,श्रीमती अनुपमा शर्मा ,श्रीमती अनीता तिवारी, श्रीमती निशु कुमारी ,श्रीमती ममता कौशिक, मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रही l जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विरेंद्र कौर एवं उनकी सहयोगी भी इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेl 

कार्यक्रम की शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना एवं अर्पा पैरी के धार गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई , मंच का संचालन हेमा शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर महिलाओं द्वारा एकल नृत्य सामूहिक गायन लोकगीत सहित फैशन रैंप वॉक की रंगारंग प्रस्तुति दी गई सभी महिलाओं ने ग्रीन साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहन कर सावन उत्सव का लुफ्त उठाया प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उमा सोनी ने बताया कि हर साल सावन माह में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है उनका उद्देश्य सावन महीने को मनाया जाना है , प्रेरणा महिला मंडल के सदस्यों द्वारा अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें राधा कृष्ण नृत्य,बॉलीवुड डांस,राजस्थानी डांस, सूअर डांस ,पंजाबी डांस ,श्रीदेवी रीमिक्स सॉन्ग डांस, महिलाओं द्वारा प्रस्तुति  दी गई ।

इस कार्यक्रम में बेस्ट डांस का अवार्ड राजस्थानी डांस को मिला, दूसरा अवार्ड श्री कृष्ण ग्रुप डांस को मिला ,तीसरा अवार्ड सुआ ग्रुप डांस को मिला ,चौथा श्रीदेवी डांस ग्रुप को मिला और पांचवा पंजाबी ग्रुप डांस को मिलाl सावन क्वीन हमारी अतिथि के द्वारा चुना गया सावन क्वीन बनी दुर्गा सिंह, 1 रनर अप रही लक्ष्मी बग्गा और 2 रनर अप सीमा गुप्ता l रैंप वॉक एव बेस्ट लुकिंग का अवार्ड सुमन देवांगन को मिला इस कार्यक्रम को प्रेरणा महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती उमा सोनी सचिन तुलेश्वरी साहू अध्यक्ष मंजू यादव के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में प्रेरणा महिला मंडल की सभी सदस्य ने अपना सहयोग दिया एवं बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । 



प्रेरणा महिला मंडल के सदस्यों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम में प्रेरणा महिला मंडल की सारी सदस्या उपस्थिति रहीl रlनों श्पांडेय ,स्वेता प्रमाणिक, हेमा शर्मा, रानू पांडे ,मनजीत कौर ,रुबी गुप्ता, दुर्गा सिंह नीतू साहू ,बबली दिनकर, लीला निराला, आरती यादव ,सुशीला महंत,नीतू बघेल लीसा कौर ,रेखा शुक्ला ,कविता रंजन, परमजीत कौर, निभा विश्वास ,सविता गभेल,सुमन अग्रवाल ,लक्षण, कुसुम साहू, कमलेश्वरी, सुमित्रा, बबीता,फिर बाई,मालती साहू पद्मिनी कश्यप , मंतोरा मिरी,राधिका अनीता साहू ,सरोजिनी ,दुर्गा राजपूत ,मोना चंद्रा,संध्या तोमर, सीमा गुप्ता, नीतू गुप्ता, लक्ष्मी साहू ,लक्ष्मी बग्गा,सुमन देवांगन, मीनू साहू ,बिंदु भारद्वाज ,रानी रजक ,सीमा यादव संगीता ,,शतरूपा सिंह, नीलम कुकरेजा उपस्थित रही।



रिपोर्टर -कुलदीप साहू , कुसमुंडा

Post a Comment

Previous Post Next Post