छत्तीसगढ़ में चुनाव का बिगुल बज चुके है सारी पार्टिया चुनाव के तैयारी में जुट गई है मतदाताओं को रिझाने ओर लुभावने आफर ओर वादों के साथ सभी।राजनीतिक पार्टियां मोर्चे पर डटी हुई है,
कोरबा के आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष आनंद सिंह |
ऐसे में छत्तीसगढ़ में तीसरे विकल्प पर उभर कर सामने आई पार्टी है आम आदमी पार्टी जिसने बहुत ही काम समय मे अपनी छाप छोड़ दी है बीते दिनों अरविंद केजरीवाल के सभी के रायपुर ओर बिलासपुर में लाखों की भीड़ देखने को मिली उसी का लाभ इन्हें मिल।रहा है , आम आदमी पार्टी लोगो की जरूरतों को समझते हुए मेनिफेस्टो तैयार कर सब के बीच जाकर उन्हें बात रही है कि अच्छी शिक्षा, स्वास्थ, और रोजगार दिलाने में आम आदमी पार्टी की।सरकार ज्यादा फोकस करेगी सभी मतदाताओ तक उनके प्रतिनिधि कार्यकर्ता घर घर जा कर मिल कर अपनी बातें रख रहे है, सुबह 5 बजे से प्रतिनिधि कार्यकर्ता जुट जाते है प्रचार में ओर लोगो से मिकते है उन्हें बताते है पार्टी की रीति नीति के बारे में।
कोरबा विधानसभा से प्रत्याशी इंजीनियर विशाल केलकर को आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा है वो भी जानते है कि पढ़े लिखे अनुभवी व्यक्ति लोगो की समस्या का समाधान ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते है और मध्यम परिवार से आने वेक केलकर लोगो मे काफी लोकप्रिय भी है और काफी पसंद किए जा रहे है,
जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति लोगो तक अपनी पार्टी की बातें स्वयं रख रहा है बड़ी सादगी से जबकि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी काफी जोर शोर से लाओ लशर के साथ पार्टी सोर्स से चुनाव की तैयारी में जुटे है
अब देखना ये होगा कि किसी सरकार बनती है लोगो मे रुझान मील जूक है और आम आदमी पार्टी को भी जनता काफी पसंद कर रही है
क्योंकि दिल्ली और पंजाब कि सरकारों ने जो काम किया है उन्हें भी जनता पसंद कर रही है
अब तो समय ही बताएगा कि।सरकार किसकी बनती है ,
आप बस अपना बहुमूल्य वोट जरूर दे अच्छी शिक्षा सेहत, सड़क, बिजली, पानी और सारी मूलभूत सुविधाओं को जो सरकार पूरा करे उन्हें चुने।