भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा नेता विकेश झा के नेतृत्व में आदर्श नगर छठ घाट कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया । विकेश झा ने अपने संबोधन में कहा “ इस आज़ादी को पाने के लिए भारत के कई वीर-सपूतों और वीरांगनाओं ने अपनी जान की आहुति दी है और 200 साल से भी ज्यादा तक भारत पर राज करने वाले ब्रिटिश शासकों को मैदान छोड़कर भागना पड़ा l स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने एवं उनके बताए गए मार्ग पर चलने का एक अवसर है l माँ भारती के तेलय चित्रा पर पुस्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया उसके बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता की जय घोस किया गया और अंत में मिसठान एवं स्वल्पाहार वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल कर्ज़ विशिष्ठ अतिथि प्रदेश मंत्री ( अ. जा. मोर्चा) श्रीमती सुनीता पाटले जी हर्षवर्धन शर्मा जी पूर्व पार्षद संजय सिंह जी ने भी बारी बारी से अपनी बात रखी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल पटेल कुलदीप साहु अभिषेक पटेल के पी पाटले विनोद हत्तेल सेलिक राम दुबे मनोज कुंडू रामेश्वर सोनी राहुल साहु संजय कुर्रे एवं क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ सम्मानित नागरिकगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।