कुसमुंडा में याद किए गये बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ।

कुसमुंडा में याद किए गये बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ।

 कुसमुंडा में याद किए गये बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर 

डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक कुसमुंडा मे 6 दिसम्बर को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी  की महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न संगठनों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया  गया।


 इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ बाबा साहब की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली अर्पित   किया गया सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार टंडन ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को देश के सभी लोगो को पढ़ना चाहिए और उनके दो बातो को सीखना चाहिए समानता और शिक्षा|



 भा.ज .पा . नेता विकेश झा ने कहा कि महिलाओ के हित के लिए महिलाओ को अधिकार भारतीय संविधान में दिया गया है कानून व्यवस्था एवम अर्थशास्त्र मे विशेष योगदान दिए हैं इस अवसर पर सतनामी कल्याण समिति के सचिव रामलाल जांगड़े,उपाध्यक्ष आशीष भार्गव,सुखदेव जोल्हे, प्रेमपाल सांडे,नरेन्द्र अनन्त,अनिल बंजारे, एल पी टंडन,महिलाओ में अनीता टंडन,उषा मल्होत्रा, बबीता निराला, उषा वारे, अंजली भास्कर, खीर बाई सांडे,श्रद्धा,रूपाली, पूनम आजाद, देव कुमारी कुर्रे, प्रिया बंजारे, कमला खूंटे, यशोदा जाटवर, उषा टंडन, उषा जांगड़े, हेमलताबंजारे,पदमाजोल्हेे, पूजा भार्गव,मंगली पाटले, गणेशी सूर्यवंशी, लीला निराला एवम मुख्य रूप से  भा ज पा नेता विकेश झा संजय कुर्रे दिवाकर कश्यप शालिगराम  दुबे रिद्धि पांडे अभिषेक पटेल कुलदीप साहू राहुल पटेल रामेश्वर सोनी सुखदीप सिंह शामिल हुए।




कुसमुंडा से कुलदीप साहू की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post