कोरबा के मानस नगर में में घर के चकलु बिजली बोर्ड में घुसा साँप।
कोरबा जिले के मानसनगर का हैं जहां कल रात 10 बजे महेन्द्र कुमार दिवार के द्वारा घर के चालू बिजली बोर्ड के के अंदर साँप को देखा, तब वह काफी भयभीत हो गए और उन्होंने (छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई) के सदस्य लोकेश राज चौहान को कॉल करके इसकी सूचना दी उन्होंने देरी न करते हुए अपने संस्था के सदस्य सागर साहू के साथ तुरंत रवाना होगाए लेकेश के वहां पहुंचते ही उसने देखा कि सर्प चालू बिजली बोर्ड के अंदर घूस के बैठा हुआ था सर्प मित्र लोकेश और सागर के द्वारा उस साँप को सफ़लता पूर्वक रेस्क्यू करके जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया ये सांप लगभग 2 फिट का था सागर साहू ने लोगो को बताया यह साँप बिल्कुल ज़हरीला नहीं होता है इसे लोग घोड़ा क्रैत समझ के मार देते है । ऐसा बिल्कुल भी न करे , अगर किसी के घर पर सर्प निकलता है तो वे फौरन हमे सूचना दे हम हमारी टीम केसाथ पहुच कर उसे रेस्क्यू करेंगे।
छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा वैज्ञानिक प्रचार प्रसार, वन्य जीवो के संरक्षण और प्रकृति बचाव के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है
हेल्पलाइन नंबर
+91 99777 64220 +91 93991 47561
+91 747-0362625
+917389591440 सागर साहू।